दुल्हन की तलाश में सोशल मीडिया पर सनसनी बने सवा दो फीट के अजीम मंसूरी के अरमान अब पूरे हो गए हैं. पहले उनकी दुल्हन न मिलने वाली खबर वायरल हुई थी, लेकिन अब खबर ये वायरल हो रही है कि अजीम मंसूरी को दुल्हन मिल गई है. अजीम मंसूरी बहुत खुश हैं. शादी तो जब होगी तब होगी, लेकिन मेहमानों की लिस्ट से लेकर हनीमून तक का प्लान वो बना चुके हैं. देखें वीडियो.