scorecardresearch
 
Advertisement

किन गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा यूपी का पुलिस-प्रशासन?

किन गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा यूपी का पुलिस-प्रशासन?

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और फिर मौत की वारदात से पूरे देश में गुस्सा है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गैंगरेप की बात को गलत करार दिया है. अब देश में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग हो रही है, लेकिन इस बीच स्थानीय प्रशासन की ओर से कई तरह की सख्ती बरती जा रही है. गांव में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी गई, किसी नेता को जाने नहीं दिया जा रहा है, खुद डीएम जाकर परिवार से धमकी भरे अंदाज में बात कर रहे हैं. जब ये सभी कड़ियां मिलती हैं तो प्रशासन के रवैये और उनके मकसद पर सवाल खड़े होते हैं. देखें

As Hathras case explode, more lies of administration to cover up the case come to light. A cousin of Hathras gangrape victim has accused the UP police of pressuring them. He said that they are not allowed to leave the house and talk to the media. The Police have even confiscated their phones. Is UP police-administration try to destroy evidence in Hathras. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement