यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में लता मंगेश्कर चौक का लोकार्पण किया. अब से रामनगरी का नया घाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा. सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक विकसित किया गया है. देखें
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates a crossing developed in the memory of late singer Lata Mangeshkar in Ayodhya on Wednesday. The crossing will be called Lata Mangeshkar Chowk.