scorecardresearch
 
Advertisement

'लड़की की मौत हुई, गांव से कोई चाय पूछने तक न आया', बोला Hathras पीड़िता का परिवार

'लड़की की मौत हुई, गांव से कोई चाय पूछने तक न आया', बोला Hathras पीड़िता का परिवार

दीवारों पर, छतों पर, गलियों में, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर और भारी पुलिस बल. ये सब इंतजाम हैं हाथरस की पीड़िता के परिवार की सुरक्षा के लिए. आजतक पर एक्सक्लूसिव बातचीत में पीड़िता के परिवार ने अपने दिलो-दिमाग में छाए खौफ का बयान किया था. दूसरे पक्ष पर धमकी देने के आरोप लगाए गए. पीड़िता के परिवार का कहना है कि हालात ऐसे हो चुके हैं कि कोई उन्हें चाय-पानी भी नहीं पूछता. डर और अपने ही गांव में अलग-अलग किए जाने से पैदा हुई हताशा का आलम ये है कि पीड़ित परिवार अब गांव छोड़ने तक की सोचने लगा है. देखें वीडियो.

In an exclusive interaction with AajTak, Hathras victim's family shared their fear. Victim's brother said that they are receiving threats from the fellow villagers. He said that, even after my sister's death, nobody offered tea or water to us. Watch the video.

Advertisement
Advertisement