scorecardresearch
 
Advertisement

बाराबंकी: उस गांव में वैक्सीन को लेकर क्यों है खौफ, जहां नदी में कूद गए थे लोग

बाराबंकी: उस गांव में वैक्सीन को लेकर क्यों है खौफ, जहां नदी में कूद गए थे लोग

कोरोना की वैक्सीन से पहले गांवों में अफवाहें पहुंच गईं. ऐसी अफवाहें, जिन्होंने गांव वालों के दिलो दिमाग में दहशत भर दी. अफवाहों का बाजार ऐसा गरम है कि लोग समझाने से भी समझ नहीं रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए राजी नहीं हैं. यूपी के बाराबंकी के गांव में कोरोना टीका को लेकर लोगों में दहशत है. इस बीच यागी सराकर वैक्सीनेशन अभियान में 1 जून से तेजी लाने वाली है. देखें वीडियो.

Misinformation about COVID-19 has reached the rural areas of Uttar Pradesh. People of Barabanki villages are hesitating to take the vaccine, as they are afraid of losing a life. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement