अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरि बाघम्बरी मठ की गद्दी संभालेंगे. हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े में हुई पंचों की बैठक में यह फैसला लिया गया. इतना ही नहीं बाघम्बरी मठ के संचालन के लिए 5 सदस्यों के बोर्ड का भी गठन किया जाएगा. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बलबीर गिरि के उत्तराधिकारी बनने की घोषणा की. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत से पहले बलबीर गिरि का नाम चर्चा में नहीं था. लेकिन महंत नरेंद्र गिरि के 12 पन्ने के सुसाइड नोट में बलबीर गिरि का जिक्र था. जिसमें उन्हें मठ का महंत और उत्तराधिकारी बनाने की बात कही गई थी. देखिए ये वीडियो.
Acharya Maha Mandaleshwar Kailashnand Giri from Niranjani Akhada announces the name of Balbir Giri as the successor of Mahant Narendra Giri. A 5 member board will also be constituted to run the Baghambari Math. Watch this video.