scorecardresearch
 

विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए कमेटी बना सकती है SC, दिए संकेत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनकाउंटर मामले में जांच के लिए हम जांच समिति गठित करने पर विचार कर रहे है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुठभेड़ की सीबीआई या एसआईटी जांच कराने की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है.

Advertisement
X
आरोपी विकास दुबे (फाइल फोटो)
आरोपी विकास दुबे (फाइल फोटो)

  • SC ने कहा- हम जांच कमेटी बनाने पर विचार कर रहे हैं
  • यूपी सरकार से मांगा गया जवाब, सोमवार को होगी सुनवाई

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. तीन जजों वाली खंड पीठ की अगुवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने की. सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है, हमें समय दिया जाए.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनकाउंटर मामले में जांच के लिए हम जांच समिति गठित करने पर विचार कर रहे है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुठभेड़ की सीबीआई या एसआईटी जांच कराने की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने यूपी सरकार से गुरुवार तक जवाब मांगा है.

कानपुर शूटआउट: एक और आरोपी गिरफ्तार, विकास दुबे के घर से मिली AK-47

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हैदराबाद मामले में जिस तरह से कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच का आदेश दिया था, उसी तर्ज पर हम इस मामले में भी सोच रहे हैं. इस साल की शुरुआत में हैदराबाद एनकाउंटर मामले में अपने आदेश का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम कुछ कर सकते हैं, जैसे हमने वहां किया.

कानपुर: विकास दुबे की पत्नी ने शातिर दिमाग से मीडिया कर्मियों को दिया धोखा

इस पर यूपी सरकार का कहना है कि राज्य द्वारा सब कुछ किया जा रहा है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारा जवाब कोर्ट की न्यायिक भावना को संतुष्ट करेगा. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित कर सकती है. इसका ऐलान सोमवार को किया जा सकता है.

ये ज़रूर पढ़ेंः बिकरू शूटआउट से लेकर विकास दुबे के एनकाउंटर तक, जानिए हर दिन क्या हुआ

याचिका में क्या की गई है मांग

सुप्रीम कोर्ट में मुंबई के वकील घनश्याम उपाध्याय और वकील अनूप अवस्थी ने जनहित याचिका दायर की है. याचिका में यूपी पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की गई है. हालांकि याचिका मुठभेड़ से पहले देर रात दायर की गई थी, जिसमें विकास दुबे की भी एनकाउंटर किए जाने की आशंका जाहिर की गई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement