scorecardresearch
 

महिलाओं से बदसलूकी करने वाले को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट क्षेत्र में कथित रूप से महिलाओं से अभद्रता को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट क्षेत्र में कथित रूप से महिलाओं से अभद्रता को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पथरी गांव में जयलाल (25) शुक्रवार की रात को शराब के नशे में धुत होकर मुन्नालाल नाम के एक शख्स के घर के सामने शोरगुल करने लगा. महिलाओं की ओर से विरोध किए जाने पर उसने गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया.

इससे नाराज मुन्नालाल और बेटे विनय ने जयलाल की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में जयलाल किसी तरह अपने घर पहुंचा. लेकिन उसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुन्नालाल और विनय समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement