scorecardresearch
 

UP: योगी की फटकार के बाद अपराध पर लगेगी लगाम, पुलिस ने किया पैदल मार्च

उत्तर प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण के लिए राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शनिवार को पैदल मार्च किया. ये मार्च डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद पुलिस ने शुरू की.

Advertisement
X
लखनऊ में पुलिस ने शनिवार को किया पैदल मार्च
लखनऊ में पुलिस ने शनिवार को किया पैदल मार्च

उत्तर प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण के लिए राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शनिवार को पैदल मार्च किया. ये मार्च डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद पुलिस ने शुरू की.

प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. इसके चलते डीजीपी ने आदेश दिया कि जिले में रोजाना 60 मिनट तक अफसर समेत पुलिसकर्मी मार्च करेंगे. इसी के तहत लखनऊ IG जोन एस के भगत और SSP कलानिधि नैथानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के कपूरथला चौराहे पर पहुंचे.

पुलिस के अफसर सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद सड़कों पर पैदल गश्त करने के लिए उतरे हैं. लखनऊ के अलावा और शहरों मे भी पुलिस पैदल मार्च करेगी. पिछले हफ्ते बिगड़ते कानून-व्यवस्था पर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी.

17 जून को सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के लिए ये फरमान भी जारी किया कि सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अधिकारियों को अपने दफ्तर में बैठना होगा. इन दो घंटों के दौरान अधिकारी आम जनता की फरियाद को सुनेंगे.

Advertisement

बता दें कि विपक्षी दल लगतार प्रदेश की बिगड़ती कानूनी व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं. ऐसे में योगी सरकार एक्टिव मोड में आ गई है.

Advertisement
Advertisement