scorecardresearch
 

लखनऊ: पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ FIR, सरकार विरोधी भ्रामक खबर पोस्ट करने का आरोप

ट्विटर पर सरकार विरोधी भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुख्य सचिव पर कोरोना टेस्ट को लेकर डीएम को हड़काने की फर्जी खबर पोस्ट की थी.

Advertisement
X
सूर्य प्रताप सिंह (फाइल फोटो)
सूर्य प्रताप सिंह (फाइल फोटो)

  • रिटायर्ड आईएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ FIR
  • सरकार विरोधी भ्रामक पोस्ट करने का आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ट्विटर पर सरकार विरोधी भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुख्य सचिव पर कोरोना टेस्ट को लेकर डीएम को हड़काने की फर्जी खबर पोस्ट की थी. सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज की गई है.

FIR दर्ज होने के बाद सूर्य प्रताप सिंह ने कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा कि टीम-11 पर किए मेरे ट्वीट को लेकर सरकार ने मेरे खिलाफ मुक़दमा कर दिया है. सबसे पहले तो मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार की पॉलिसी पर दिए ‘No Test, No Corona’ वाले बयान पर मैं अडिग हूं, और सरकार से निरंतर सवाल पूछता रहूंगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

capture_061120100945.png

उन्होंने आगे लिखा कि मुख्य सचिव की कही बात जो मैंने कोट की उस पर मैंने आईएएस एसोसिएशन और मुख्य सचिव का जवाब मांगा था. जब कोई जवाब नहीं आया तो मैंने उसे मौन सहमति मान लिया. अगर जवाब देने की जगह सरकार मुकदमा करने की प्रथा को आगे बढ़ाना चाहती है तो मैं तैयार हूं, आइए गिरफ़्तार करिए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement