उत्तर प्रदेश के बरेली में आईटीबीपी के तीन जवानों को एक महिला से छेड़छाड़ करना बेहद महंगा पड़ा और वे गिरफ्तार हो गए. दरअसल वह महिला एक इंटेलिजेंस ब्यूरो की अफसर थी जो सादे कपड़ों में अपने भाई का स्टेशन पर इंतजार कर रही थी. एक अंग्रेजी अखाबर ने यह खबर दी है.
उसके मुताबिक बरेली रेलवे स्टेशन पर वह महिला IB अफसर अपने भाई का इंतजार कर रही थी जो लखनऊ से आने वाला था. वहां आईटीबीपी के तीन जवान जा पहुंचे और उससे बदसलूकी करने लगे. सलवार-कुर्ता और सैंडल पहने 32 वर्षीय वह महिला का पहले उन्होंने पीछा किया और फिर छेड़छाड़ करने लगे. अंत में एक ने उसका हाथ पकड़कर घसीटने की कोशिश की. इसके बाद अफसर ने अपने सहयोगियों को फोन कर दिया.
देखते ही देखते वहां स्थानीय पुलिस वाले आ पहुंचे. उन्होंने तीनों जवानों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने ले जाया गया. वहां उन्होंने अपनी गलती के लिए लिखित क्षमा मांगी. बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.
बताया जाता है कि आईटीबीपी के तीनों जवान शराब के नशे में थे. वहां के एसपी ने बताया कि महिला खुद डीएसपी रैंक की अफसर है और वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में है. उसके पति मैजिस्ट्रेट हैं. नशे में धुत्त जवानों को जब उसके बारे में पता चला तो उनके होश ही उड़ गए. लेकिन महिला ने दया भाव दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया.