scorecardresearch
 

UP: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पिता नहीं रहे, अस्पताल में ली आखिरी सांस

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्याम लाल मौर्य का लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया है.

Advertisement
X
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्याम लाल मौर्य (फाइट फोटो- ट्विटर)
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्याम लाल मौर्य (फाइट फोटो- ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्याम लाल मौर्य का निधन हो गया है. पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनको लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वहीं, पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ को रवाना हो गए हैं. उन्होंने अपने कई कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर अपने पिता श्याम लाल मौर्य के निधन की जानकारी दी. उन्होंने अपने पिता के निधन की घटना को अपने जीवन का बेहद दुखद क्षण बताया. शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'यह मेरे जीवन का अत्यंत दुखद क्षण है. आज मेरे पिता श्याम लाल मौर्य का दोपहर बाद साढ़े तीन बजे देहांत हो गया.'

Advertisement
Advertisement