राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुर्खियों में चल रहा अयोध्या एक बार फिर चर्चा में है. मंदिर मुद्दे पर कोर्ट के फैसले से पहले संतों की ओर से आयोजित राम नाम जाप के कार्यक्रम में राम का नाम जपना एक हाजी को महंगा पड़ गया. अयोध्या छोड़कर दिल्ली जा दीन की तालीम लेकर अयोध्या लौटे तो काफिर कहे जाने और धमकियों से आजिज आकर हाजी ने मस्जिद में माफी मांगी.
इमाम ने हाजी को दोबारा जय श्री राम न कहने का हर्फ दिलाया और इस गुनाह से तौबा कराई. इस संबंध में हाजी सईद ने कहा कि अब जय श्री राम नहीं बोलूंगा, हवन में नहीं जाऊंगा. लोगों ने कहा कि तुम मुसलमान से खारिज हो. उन्होंने कहा कि मैंने राम को अपना खुदा नहीं समझा, अदब के लिहाज से कहा था. कोई पूजा नहीं की. हाजी सईद ने कहा कि ऐसा नहीं था कि वहां कोई मेरा धर्म परिवर्तन करा रहा था. मेरे साथ न तो कोई जबर्दस्ती की गई और न ही किसी ने गलत व्यवहार किया था.
क्या है पूरा मामला
अयोध्या केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले संत परमरहंस ने तपस्वी छावनी में राम मंदिर के निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए राम नाम के जाप का आयोजन किया था, जिसमें पूर्णाहुति के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सहभागिता की थी. इसमें महिलाएं भी थीं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी राम नाम का उच्चारण किया था, जिनमें सईद भी थे.
कार्यक्रम के आयोजक संत परमहंस ने कहा कि तब हिंदू धर्माचार्यों के साथ कुछ राष्ट्रवादी मुस्लिम भी थे और मुस्लिम महिलाएं भी. उन्होंने कहा कि किसी मुस्लिम को किसी मौलाना ने गुनाह कुबूल कराया, यह दुखद है. यह देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है.
हवन करते संत और मुस्लिम समुदाय के लोग (फाइल फोटो)
संत परमहंस ने कहा कि एक बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में मुसलमान रामलीला देख सकते हैं, रामलीला का मंचन कर सकते हैं और राम को अपना पूर्वज मानते हैं. उन्होंने कहा कि राम जिस हिंदुस्तान की अस्मिता से जुड़े हैं, वहां श्रीराम का नाम लेने पर यदि किसी को जबरदस्ती प्रताड़ित किया जाए तो निश्चित रूप से शासन- प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
क्या कहते हैं बबलू खान
सामाजिक कार्यकर्ता बबलू खान ने कहा कि राम मंदिर को लेकर फैसला आने के बाद तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सईद को यहां से भागना भी पड़ा. बबलू खान ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी, जो चाहते हैं कि अयोध्या में आपसी सौहार्द न बने, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.