उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं. योगी आदित्यनाथ के लखनऊ पहुंचते ही बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आयोजित इस बैठक में सरकार गठन पर चर्चा हुई. बैठक में सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम, यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल भी मौजूद थे.
बीजेपी कोर ग्रुप की इस मीटिंग में विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन हुआ. उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात या कल सुबह तक एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. इससे पहले, योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इसके अलावा सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ ने रविवार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम योगी को पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई दी. सीएम योगी ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता भी दिया.
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाएगी बीजेपी
बीजेपी यूपी में सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन करने की योजना बना रही है. हर जिले में एलईडी स्क्रीन लगाकर शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन का प्रसारण किया जाएगा. माना जा रहा है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा. होली के तुरंत बाद शपथ ग्रहण हो सकता है. बीजेपी ने यूपी में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास को पर्यवेक्षक बनाया है.
पीएम मोदी बोले- यूपी को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे योगी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
शाह-राजनाथ से भी मिले योगी
सीएम योगी ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इससे पहले सीएम योगी ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की. योगी ने दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनवाल से मुलाकात की.