यूपी के हाथरस जनपद में अपने ससुराल आए फिरोजाबाद के एक युवक का शव रविवार को पेड़ से लटकता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, हाथरस के चंदपा के गांव नगला कोका में रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. धर्मपुर थाना निवासी कुमर सिंह का बेटा विश्व चंद्र (30) रक्षाबंधन पर ससुराल आया था. पत्नी पिंकी को छोड़ने के बाद वह फिरोजाबाद लौटने की कहकर ससुराल से निकाला था.
विश्व चंद्र का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद से मामला हत्या और खुदकशी में उलझा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
-इनपुट IANS से