scorecardresearch
 

यूपी में बाढ़ से निपटने के इंतजाम कागजी: BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में बाढ़ से निपटने के लिये समुचित तैयारियां नहीं करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में बाढ़ से निपटने के लिये समुचित तैयारियां नहीं करने का आरोप लगाया.

भाजपा के मुख्य प्रान्तीय प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया ‘मानसून उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है और राज्य में बाढ़ राहत की तैयारियां पूरी करने का समय बीत चुका है, लेकिन राज्य सरकार अब भी समीक्षा की मुद्रा में है.’

उन्होंने कहा कि राज्य के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और साथ साथ वह खुद यह भी जानते हैं कि उनके महकमे को बाढ़ नियंत्रण के लिये आबंटित 725 करोड़ में से 95 प्रतिशत धनराशि अभी खर्च नहीं हुई है. इसी से पता चलता है कि महज कागजों पर चेतावनी जारी की जा रही हैं.

Advertisement

पाठक ने कहा कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिये कितनी तैयारी की है.

Advertisement
Advertisement