उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या और मथुरा को नगर निगम बनाने का फैसला किया है. मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने इस निर्णय पर मुहर लगाई.
धार्मिक पर्यटन बढ़ाने की कवायद
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया को बताया, 'फैजाबाद-अयोध्या को मिलाकर एक नगर निगम बनाया जाएगा. इसी तरह मथुरा-वृन्दावन को भी मिलाकर नगर निगम का गठन होगा. सरकार धार्मिक नगरियों का विकास चाहती है और श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए. ऐसी सुविधाएं जो दुनिया के अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को मिलती हैं.'
बदलेगी अयोध्या, मथुरा की तस्वीर
श्रीकांत शर्मा के मुताबिक 'भगवान राम के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. इसीलिए सरकार अयोध्या का विकास चाहती है.' उन्होंने बताया कि अयोध्या और मथुरा में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. लिहाजा अगर यहां पर्यटन का विकास होगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. शर्मा का दावा था कि आने वाले वक्त में अयोध्या को रेल और सड़क मार्ग से मजबूती से जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्हें हवाई कनेक्टिविटी भी दी जाएगी.
सुधरेंगी बुनियादी सुविधाएं
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि नगर निगम बनने से अयोध्या-फैजाबाद में बिजली, पानी, सडक समेत मूलभूत बुनियादी ढांचा मजबूत होगा. इसी तरह मथुरा-वृन्दावन की धार्मिक संस्कृति का अंतरराष्ट्रीय महत्व है इसलिए स्थानीय निवासियों और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ये फैसला लिया है.