scorecardresearch
 

यूपी की 'नई सरकार' को लेकर बीजेपी दफ्तर में मंथन खत्म, योगी-नड्डा रहे मौजूद

दिल्ली में यूपी की 'नई सरकार' को लेकर बीजेपी में मंथन खत्म हो गया है. अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए थे.

Advertisement
X
यूपी की 'नई योगी सरकार' को लेकर बीजेपी दफ्तर में मंथन
यूपी की 'नई योगी सरकार' को लेकर बीजेपी दफ्तर में मंथन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन डिप्टी सीएम रखने पर बन सकती सहमति
  • जातियों पर खास फोकस, ओबीसी-दलित को मौका

यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद 'नई सरकार' को लेकर बीजेपी दफ्तर में मंथन शुरू खत्म गया है. दिल्ली में हुई इस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए.

इस बैठक के मायने इसलिए ज्यादा बढ़ गए थे क्योंकि यूपी के लिए गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. ऐसे में इस नई सरकार के गठन में तो इनकी सक्रिय भूमिका रहने ही वाली है, इसके अलावा 2024 के चुनाव में भी रणनीति बनाने के दौरान इनकी अहमियत काफी ज्यादा होगी.

अमित शाह को 2024 के लिए सियासी जमीन तैयार करने के लिए जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को देखते हुए टीम गठन करने का जिम्मा सौंपा गया है. अब इस समय जो बीजेपी दफ्तर में जो मीटिंग जारी है, उसमें इन सभी पहलुओं पर विस्तार से मंथन किया जा रहा है. किसे क्या जिम्मेदारी दी जा सकती है, इस पर भी बातचीत हो रही है.

राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि इस बार यूपी में बीजेपी के नए कैबिनेट में दलित, ओबीसी और साफ-सुथरी चेहरों पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी दो की जगह तीन डिप्टी सीएम भी रख सकती है. विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बावजूद भी केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी चर्चा में चल रहा है. उनकी जाति को देखते हुए उन्हें बीजेपी अपने के लिए एक बड़ा चेहरा मान रही है. जाति के लिहाज से केशव के अलावा दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक, जय प्रताप सिंह, गोपाल टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सूर्यप्रताप शाही पर भी बीजेपी बड़ा दांव चल सकती है.

Advertisement

यूपी के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने एक बार फिर दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाई है. पार्टी ने अपने गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर 272 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं सपा और उसका गठबंधन सिर्फ 125 सीटों पर सिमट गया है. कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं और बसपा के खाते में सिर्फ एक सीट गई है.

Advertisement
Advertisement