यूपी में एक के बाद एक लगातार उपचुनाव में 4 सीटें हारने वाले योगी आदित्यनाथ पर अब ‘अपने’ भी सवाल उठाने लगे हैं. कल आए उपचुनाव के नतीजों में कैराना और नूरपुर की सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई. इस हार के बाद हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया के जरिए योगी आदित्यनाथ पर इशारे ही इशारे में तंज किए.
बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर कविता पोस्ट कर सरकार को आईना दिखाया है.
उन्होंने हार के कारणों पर एक कविता अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट की है. हालांकि कविता पोस्ट करने के बाद भाजपा विधायक कैमरे के सामने आने से परहेज करते हुए लखनऊ में मौजूद बताये जाते हैं, लेकिन उनकी फेसबुक पोस्ट सुर्खियां बनी हुई हैं. यह वही विधायक हैं जिन्होंने कुछ रोज पहले ही धमकी मिलने के बाद अपनी पीड़ा का इजहार भी किया था.
फेसबुक पर विधायक ने जो कविता पोस्ट की है, उसमें लिखा है…
पहले गोरखपुर, फूलपुर और अब कैराना, नूरपुर में भाजपा की हार का है हमें दुख...
वर्तमान हकीकत की पांच लाइनें
मोदी नाम से पा गए राज।
कर न सके जनता मन काज।।
संघ,संगठन हाथ लगाम।
मुख्यमंत्री भी असहाय।।
जनता और विधायक त्रस्त।
अधिकारी,अध्यक्ष भी भ्रष्ट।।
उतर गई पटरी से रेल।
फेल हुआ, अधिकारी राज।।
समझदार को है ये इशारा।
आगे है अधिकार तुम्हारा।।
बीजेपी विधायक का सोशल मीडिया पर किया गया ये पोस्ट सुर्खियों में आ गया है. भाजपा की लगातार हार पर योगी आदित्यनाथ इस समय निशाने पर हैं. नूरपुर और कैराना में हार ने एक बार फिर योगी के नेतृत्व और राजनीति पर सवाल उठा दिए हैं.