scorecardresearch
 

जन समस्याओं को लेकर सख्त हुए CM योगी, अब CUG नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करेंगे DM-SP

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए एक अहम फैसला लिया है. जिसके मुताबिक अब राज्य के सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान (एसपी/एसएसपी) अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नंबर पर आने वाली हर कॉल को खुद रिसीव करेंगे.

Advertisement
X
सीएम योगी ने लिया एक अहम फैसला (फाइल फोटो)
सीएम योगी ने लिया एक अहम फैसला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी का DM और पुलिस कप्तनों को आदेश
  • सीयूजी नंबर पर हर कॉल खुद ही रिसीव करें: सीएम
  • सीएम ऑफिस से औचक फोन कर जानी जाएगी हकीकत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए एक अहम फैसला लिया है. जिसके मुताबिक अब राज्य के सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान (एसपी/एसएसपी) अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नंबर पर आने वाली हर कॉल को खुद रिसीव करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आदेश से जुड़ा ट्वीट भी किया है. सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है, आपकी समस्याओं का त्वरित निदान आपकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी DM व SP/SSP को CUG नंबर पर आने वाले हर फोन को स्वयं रिसीव करने, समस्याग्रस्त प्रत्येक व्यक्ति के साथ मर्यादित व्यवहार करने व यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कोई भी फरियादी निराश न लौटने पाए."

अगले ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा है, सरकार, आपके लिए है. आप सभी की सुविधा और आपकी समस्याओं का शीघ्र व प्रभावकारी निदान हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन करें. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के DM, SP और SSP की कार्यशैली की सतत निगरानी की जाएगी."

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, "जनसमस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण हेतु यूपी सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है. प्रदेश के सभी जिलों के DM, SP और SSP अपने कार्यालय में समय से उपस्थित हों आम जनता से मिलें. जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ का यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा. अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी. सीएम योगी ने गैरजिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है.

आदेश में कहा गया है कि जिले में तैनात अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस की अपेक्षा कार्यालय में अधिक से अधिक समय दें. जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें. मुख्यमंत्री कार्यालय से डीएम, एसपी और एसएसपी की कार्यशैली की सतत निगरानी की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement