scorecardresearch
 

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः स्पीकर के बेटे समेत बीजेपी के कई उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनावों को लेकर आज नामांकन दाखिल कर दिए गए. इस बीच उन्नाव के हिलौली ब्लॉक से विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के बेटे दिलीप दीक्षित निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

Advertisement
X
UP के स्पीकर हृदय नारायण के बेटे को मिली निर्विरोध जीत (फाइल-ट्विटर)
UP के स्पीकर हृदय नारायण के बेटे को मिली निर्विरोध जीत (फाइल-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिलौली से स्पीकर हृदय नारायण के बेटे दिलीप दीक्षित बने ब्लॉक प्रमुख
  • बिछिया ब्लॉक से सदर विधायक पंकज गुप्ता के भाई निर्विरोध निर्वाचित
  • सफीपुर और सिकंदरपुर सरोसी से भाजपा की महिला प्रत्याशी निर्वाचित

उत्तर प्रदेश में इस समय ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनावों को लेकर हलचल है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान जमकर हिंसा और झड़प हुई. इस बीच कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार निर्विरोध भी चुन लिए गए.

हिंसा की खबरों के बीच प्रदेश के उन्नाव जिले के 16 ब्लॉक में से 4 ब्लॉक से बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. उन्नाव के हिलौली ब्लॉक से भाजपा से भगवंतनगर विधायक और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Speaker Hriday Narayan Dixit) के बेटे दिलीप दीक्षित निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

उन्नाव के ही बिछिया ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी नीरज गुप्ता को भी निर्विरोध चुन लिया गया है. नीरज भाजपा सदर विधायक पंकज गुप्ता के छोटे भाई हैं.

विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र दिलीप दीक्षित
विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र दिलीप दीक्षित

सफीपुर ब्लॉक से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती निर्मला रावत निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन गई हैं. सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक से भी भाजपा प्रत्याशी शकुंतला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं.

इसे भी क्लिक करें --- यूपीः 67 जिला पंचायतें जीती लेकिन क्षत्रिय बाहुबलियों के सामने बेबस ही रही बीजेपी

सिर्फ उन्नाव ही नहीं भाजपा को कई अन्य जिलों में भी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में निर्विरोध कामयाबी मिली है. सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक से भाजपा का उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. इसी तरह औरेय्या जिले के औरेय्या सदर ब्लॉक से भी भाजपा को जीत मिली है.

Advertisement

करीब 300 सीटों पर भाजपा की जीत तय

प्रदेश में हो रहे ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा काफी आगे चल रही है. 826 सीटों के चुनाव में 290 से ज्यादा जगहों पर भाजपा की एकतरफा जीत तय मानी जा रही है.

जिला पंचायत चुनावों में भाजपा के सर्वाधिक एकतरफा  प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी का कहना है कि विपक्ष को तमाम जगहों पर न तो प्रत्याशी मिले, ना प्रस्तावक और न ही समर्थक.

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी का आरोप है कि भाजपा की सरकारी मशीनरी ने प्रत्याशियों को नामांकन से रोका है.

नामांकन के दौरान कई जगह हिंसा 

इससे पहले प्रदेश में आज गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान अलग-अलग जिलों में जमकर बवाल कटा. सीतापुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर और सिद्धार्थनगर समेत कई जिलों में झड़प, हाथापाई और फायरिंग तक की नौबत आ गई. इन घटनाओं में कई लोग घायल भी हो गए.

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा ब्लॉक पर भी नामांकन करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ. नामांकन दाखिला के दौरान हंगामा तब शुरू हुआ जब प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय अपनी पत्नी फूलमति पांडेय का नामांकन करने पहुंचे थे, उसी समय उनसे धक्का-मुक्की कर कुछ अराजक तत्वों ने पर्चा छीन कर फाड़ दिया.

साथ ही कुछ उपद्रवियों ने माता प्रसाद पांडेय की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और सपाइयों ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि माता प्रसाद ने पत्नी के लिए 4 सेट में पर्चा खरीदा था. अराजक तत्व एक पर्चा ही खराब कर सके. बाद में पूर्व स्पीकर की पत्नी ने 3 सेट में अपना नामांकन किया. 

Advertisement

प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के लिए आज गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे चक नामांकन दाखिल हुआ. 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान होना है.

दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाईः एडीजी

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार, आज राज्य के 826 ब्लॉक में से 825 ब्लॉकों के लिए प्रत्याशियों का नामांकन था. कल शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का समय है और 10 जुलाई को जहां आवश्यक होगा, वहां चुनाव करवाया जाएगा.

इस बीच उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि आज 825 ब्लॉक में से 14 ब्लॉकों से कुछ गड़बड़ी की सूचना मिली है. ये जो घटनाएं हुई हैं वो मतदान स्थल से दूर हुई हैं और आपस में लोगों ने मारपीट की है. दो पक्षों के आमने-सामने आ जाने पर भी वाद-विवाद हुआ. हालांकि कुछ पर्चे छीनने की भी शिकायत मिली है.

उन्होंने कहा कि इन तमाम मामलों पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
 

 

Advertisement
Advertisement