Azam Khan Health Update: सपा सांसद आजम खान का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच मेदांता ने आजम खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. बताया गया है कि उनकी हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनकी हालत संतोषजनक है.
आपको बता दें कि सपा सांसद को आईसीयू में 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी. आजम खान की हालत ठीक होने के बाद कुछ दिन पहले उन्हें आईसीयू से बाहर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. लेकिन बीते दिन उनकी हालत बिगड़ी तो फिर से आजम को आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा.
उधर, सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब्दुल्ला आजम की सेहत में काफी सुधार हुआ है, उनकी स्थिति संतोषजनक है. हालांकि अभी वो अस्पताल में भर्ती रहेंगे. उनपर डॉक्टर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और बेहतर इलाज के लिए निरंतर कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बंद में थे. तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया. आजम खान के साथ जेल में 13 बंदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
आजम फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे दर्जनों आरोप लगे हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. अब्दुल्ला भी पिता संग जेल में ही बंद थे. हालांकि अभी पिता-पुत्र लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं.