बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में अमेरिकी मूल की आयुर्वेद डॉक्टर के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई छेड़छाड़ के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस ने जांच के खत्म होने के बाद ही गिरफ्तार लोगों के नाम जाहिर करने की बात कही.
अपने साथ घटी इस घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर भास्वती भट्टाचार्य छुट्टी पर अमेरिका के न्यू जर्सी चली गईं. हमारे सहयोगी प्रकाशन मेल टुडे से उन्होंने फोन पर बात की. उन्होंने बताया, 'आईआईटी से सटे कृषि फार्म के पास मैं अपने दोस्त के साथ टहल रही थी. तभी पांच लोग आए और मेरे साथ उन्होंने बलात्कार की कोशिश की. मेरे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग उस वक्त काम आई और मैंने उन लोगों पर जम कर प्रहार किया. जब वे लोग रेप करने में सफल नहीं रहे तो मेरा फोन ले कर भाग गए.
आपको बता दें कि पीड़ित डॉक्टर भास्वती भट्टाचार्य बीएचयू से पीएचडी कर रही हैं. 22 अप्रैल की रात को उनके साथ पांच लोगों ने छेड़छाड़ किया था. जब पीड़िता ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी तो उन्होंने एफआईआर तक दर्ज नहीं की. आखिरकार आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद घटना के नौवें दिन जाकर मामले की एफआईआर दर्ज हो पाई.