scorecardresearch
 

यूपी: बांदा में टूटी हालत में मिली बापू की मूर्ति, कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसी

उत्तर प्रदेश के बांदा में चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की मूर्ती आज सुबह टूटी हालत में मिली. इसमें गांधी जी के दोनों पैर टूट थे और प्रतिमा एक तरफ पड़ी थी. प्रशासन का मानना है कि मूर्ति किसी शरारती तत्व ने नहीं तोड़ी बल्कि ट्रक की टक्कर से टूटी है. 

Advertisement
X
Gandhi statue found broke in banda
Gandhi statue found broke in banda
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांदा में टूटी मिली महात्मा गांधी की मूर्ति
  • कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसी

उत्तर प्रदेश के बांदा के अतर्रा कस्बे में चौराहे पर लगी गांधी प्रतिमा आज सुबह टूटी हुई पाई गई. इसमें गांधी जी के दोनों पैर टूट थे और प्रतिमा एक तरफ पड़ी थी. गुस्साए कांग्रेसी नेशनल हाईवे में धरना देकर कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. एक ओर कांग्रेसी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं, वहीं प्रशासन का मानना है कि मूर्ति किसी शरारती तत्व ने नहीं तोड़ी बल्कि ट्रक की टक्कर से टूटी है. 

प्रशासन द्वारा जांच कराकर नई मूर्ति लगाने की बात कही जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि रात में यह घटना घटी जिसके बारे में सुबह लोगों को पता चला. हालांकि जिस शिला पर मूर्ति रखी थी उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सिर्फ मूर्ति के पैर टूटे पाए गए जिससे प्रतिमा गिरी पाई गई.

फिलहाल मूर्ति को ढंककर स्पॉट को सील कर दिया गया है. एसडीएम अतर्रा सौरभ शुक्ला ने एक सीसीटीवी वीडियो भी दिखाया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि रात के अंधेरे में एक ट्रक चौराहे में सड़क के दूसरी तरफ मुड़ा, उसी की टक्कर से मूर्ति टूट गयी. पुलिस ने उक्त ट्रक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि गांधी की प्रतिमा तोड़ा जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल मार्च में मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक स्कूल के अंदर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षत-विक्षत अवस्था में मिली थी.

Advertisement

(सिद्धार्थ गुप्ता के इनपुट के साथ)


 

Advertisement
Advertisement