scorecardresearch
 

स्पेशल ट्रेन से UP के पांच स्टेशनों पर उतरेंगे यात्री, स्क्रीनिंग के बाद जा पाएंगे घर

लॉकडाउन में फंसे लोगों को राहत देने के लिए रेलवे स्पेशल एसी ट्रेन चला रही है. मंगलवार से शुरू होने वाली सभी 30 ट्रेनों की समय-सारणी रेल मंत्रालय की तरफ से जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें कानपुर, प्रयागराज, झांसी और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर रुकेंगी.

Advertisement
X
स्पेशल ट्रेन का आज से संचालन शुरू
स्पेशल ट्रेन का आज से संचालन शुरू

  • स्पेशल ट्रेन से जाने वाले यात्रियों का टिकट ही ई-पास होगा
  • यात्रियों को राज्यों के हेल्थ प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

लॉकडाउन में जगह-जगह फंसे लोगों को राहत देने के लिए नई दिल्ली से पंद्रह मुख्य स्टेशनों के लिए स्पेशल एसी ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है. मंगलवार से शुरू होने वाली सभी 30 ट्रेनों की समय-सारणी रेल मंत्रालय की तरफ से जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें कानपुर, प्रयागराज झांसी और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर रुकेंगी.

स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर जो भी पैसेंजर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर, झांसी और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर उतरेंगे तो उन्हें पहले उनकी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. इसके बाद अगर किसी तरह का कोई लक्षण नहीं मिलता है तो अपने घरों को जा सकेंगे. ऐसे में अगर कोई लक्षण पाया जाता है तो उन्हें आइसोलेशन में रखकर जांच की जाएगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक

दरअसल रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर साफतौर पर कहा है कि स्पेशल ट्रेनों के गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्रियों को संबंधित राज्यों के हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मंत्रालय ने ट्वीट कर, यात्रा करने वालों को सलाह दी है कि ऐसे सभी पैसेंजर गंतव्य राज्यों के नियमों को जान लें. इसी मद्देनजर बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.

उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर पहली स्पेशल ट्रेन बुधवार को तड़के सुबह पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों की पहली स्क्रीनिंग होगी और उसके बाद उनका रेल टिकट ही पास के तौर पर माना जाएगा. ऐसे में अगर कोई शख्स कानपुर स्टेशन उतरता है और उसे प्रदेश के दूसरे जिले में जाना है तो ऐसी स्थिति के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ सुविधाएं दी गई है. ऐसे में यात्री स्टेशन से टैक्सी लेकर जा सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके अलावा स्पेशल ट्रेन से आने वाला यात्री अगर घर से गाड़ी मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए जिला अधिकारी से ई-पास के लिए आवेदन करना होगा और उसके लिए टिकट की फोटो कॉपी लगानी होगी. इसके बाद उन्हें जिला अधिकारी के द्वारा फौरन पास उपलब्ध कर दिया जाएगा. किसी यात्री के पास कोई साधन नहीं है तो राज्य सरकार के बसों द्वारा उसे उसके गृहजनपद तक सरकार ने भेजने की तैयारी की है.

Advertisement

लॉकडाउन में श्रमिक ट्रेन के द्वारा अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले मजदूरों को भी सरकार रोडवेज बसों के जरिए उनके गृहजनपद भेज रही है. श्रमिक ट्रेनों से वापस घर आने वाले मजदूरों का स्टेशन पर पहले स्क्रीनिंग की जाती है और उसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारनटीन में रहने के लिए कहा जाता है.

नई दिल्ली-राजेंद्रनगर, नई दिल्ली-हावड़ा, भुवनेश्वर-नई दिल्ली, अगरतला-नई दिल्ली, नई दिल्ली-मडगांव और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेनें कानपुर, प्रयागराज और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी. वहीं बंगलुरु-नई दिल्ली और नई दिल्ली-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन झांसी में रुकेगी तो नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम और नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल झांसी और आगरा स्टेशन पर रुकेगी.

Advertisement
Advertisement