scorecardresearch
 

कोरोना वायरसः रामनवमी पर होंगे खास इंतजाम, नए ढांचे में विराजेंगे रामलला

2 अप्रैल को रामनवमी है. रामनवमी के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ और कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन विशेष व्यवस्था करने में जुट गया है. प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव के एहतियात और श्रीरामनवमी पर जुटने वाली भीड़ को लेकर मंथन किया जा रहा है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस को देख इंतजाम में जुटा प्रशासन (फाइल फोटोः PTI)
कोरोना वायरस को देख इंतजाम में जुटा प्रशासन (फाइल फोटोः PTI)

  • अब तीसरे ढांचे में विराजेंगे श्री रामलला
  • दिल्ली से अयोध्या पहुंचा मंदिर का ढांचा

दिसंबर 1949 से 1992 तक विवादित ढांचे में, 6 दिसंबर 1992 से 25 मार्च 2020 तक तिरपाल के नीचे विराजमान रहे रामलला अब तीसरे ढांचे में विराजेंगे. रामलला नव विक्रम संवत्सर के दिन गर्भ गृह के समीप नए ढांचे में शिफ्ट होंगे. यहां से रामलला को भव्य मंदिर में शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन इसके लिए रामलला को अगले आमचुनाव तक या उसके भी बाद तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है.

वहीं, 2 अप्रैल को रामनवमी है. रामनवमी के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ और कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन विशेष व्यवस्था करने में जुट गया है. प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव के एहतियात और श्रीरामनवमी पर जुटने वाली भीड़ को लेकर मंथन किया जा रहा है. प्रशासन की मानें तो कोशिश यही की जा रही है कि भीड़ कम जुटे. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो प्रत्येक श्रद्धालु के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग करना नामुमकिन हो जाएगा. इससे खतरा और बढ़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अयोध्या में जब-जब शिवसेना ने कदम रखा आगे ही बढ़ी: संजय राउत

इस बीच जिस ढांचे में रामलला विराजमान होंगे, वह दिल्ली से अयोध्या पहुंच चुका है. दिल्ली के विशेष कारखाने में प्रत्येक हिस्से को मोल्डिंग और फिटिंग के साथ जांच परख कर अयोध्या लाया गया मंदिर का यह ढांचा वातानुकूलित है. इसके अंदर का तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 24 मार्च तक इसे मंदिर के गर्भगृह के पास पूरी तरह फिट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राम कचहरी भवन में होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का कार्यालय

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मुताबिक इस प्री फेब्रिकेटेड मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर को फिट करने में 7 से 8 दिन का समय लगेगा. अयोध्या के जिलाधिकारी और न्यासी अनुज झा के मुताबिक सोमवार से इसकी फिटिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इसे 23 मार्च तक पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि समस्त सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कर लिए जाएंगे और 24 मार्च की रात तक अनुष्ठान चलेंगे.

गोपनीय होगी रामलला की पधरावनी

जिलाधिकारी ने कहा कि 11 पंडितों के अनुभवी निर्देशन में वैदिक अनुष्ठान के बाद शुभ मुहूर्त में श्री रामलला की पधरावनी गोपनीय ढंग से होगी. उन्हें पालकी में विराजित कर पूर्ण वैदिक रीति और अनुष्ठान के साथ नए अस्थाई मंदिर के ढांचे में प्रतिष्ठित कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि रामलला को प्रतिष्ठित करने के बाद अनुष्ठान उत्सव 2 अप्रैल यानी श्री रामनवमी तक जारी रहेंगे.

Advertisement

भूमि के अध्ययन में जुटा विशेषज्ञों का दल

राजस्थान के तकनीकी विशेषज्ञों का दल भी अयोध्या पहुंच चुका है. विशेषज्ञों का यह दल भूमि का अध्ययन करने में जुट गया है. 14 विशेषज्ञों में मंदिर निर्माण करने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के अधिकारी भी शामिल हैं. यह दल अत्याधुनिक तकनीक से भूमि के साथ ही मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले पत्थरों की गुणवत्ता के रसायनिक और भौतिक परीक्षण भी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement