scorecardresearch
 

गाजियाबाद: एक दिन में सात लोगों ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार को सात लोगों ने आत्महत्या की. सभी सात लोग सीलिंग फैन से फांसी लगाकर मृत पाए गए.

Advertisement
X
7 suicides in a day in Ghaziabad
7 suicides in a day in Ghaziabad

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार को सात लोगों ने आत्महत्या की. सभी सात लोग सीलिंग फैन से फांसी लगाकर मृत पाए गए.

पुलिस ने बताया कि इंदिरापुरम में शिप्रा सनसिटी में 12वीं की छात्रा हिमानी पु़त्री हेमंत कुमार ने पढाई के बोझ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते ही उसकी परीक्षा के नतीजे घोषित हुए थे. लोहियानगर में रहने वाला विकास (23) नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था. किन्हीं कारणों से परेशान होकर उसने रविवार को फांसी लगा ली.

पुलिस के मुताबिक, युवक देवेंद्र (32) ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. देवेंद्र काफी समय से अवसाद में चल रहा था. वहां कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है.

सिहानी गेट इलाके में रहने वाले 22 साल के पप्पू वाल्मीकि ने भी जिंदगी से हारकर मौत का रास्ता चुन लिया. पता चला है कि पप्पू कालोनी में ही पंचर लगाने की दुकान चलाता था. इंस्पेक्टर यतेंद्र पूनिया ने बताया कि आत्महत्याओं के मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. लोनी थाना क्षेत्र स्थित कासिम विहार में रहने वाले अजीत (44) ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रामपार्क क्षेत्र की रहने सुमन (22) और नाईपुरा क्षेत्र के रहने वाले कुल्लू के शव पंखे से झूलते हुए पाए गए. उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामलों की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement