scorecardresearch
 

वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव का निधन

वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव का मंगलवार को वाराणसी में निधन हो गया. वह लगभग 50 वर्ष के थे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव का मंगलवार को वाराणसी में निधन हो गया. वह लगभग 50 वर्ष के थे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दैनिक अमर उजाला में कार्यरत श्रीवास्तव जब दफ्तर के लिये घर से निकल रहे थे, तभी वह गश खाकर गिर गये और उनका निधन हो गया. उनकी पत्नी वाराणसी के राजघाट कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं जबकि उनकी बेटी मेडिकल की छात्रा है.

दैनिक जागरण और नवजीवन समेत अनेक प्रमुख अखबारों तथा पत्रिकाओं के लिये काम कर चुके श्रीवास्तव ने अयोध्या विवाद की गहन रिपोर्टिग की थी.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिजन के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने भी श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने मित्रवत स्वभाव और तथ्यपरक तथा मानवीय मूल्यों का ख्याल रखती पत्रकारिता के लिये हमेशा याद किये जाएंगे.

Advertisement
Advertisement