scorecardresearch
 

सपा नेता विनय यादव की गोली मारकर हत्या, एसपी सस्पेंड

फिरोजाबाद में रविवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते समाजवादी पार्टी नेता विनय यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

फिरोजाबाद में रविवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते समाजवादी पार्टी नेता विनय यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से गुस्साए लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया.

मोहल्ला जैन नगर निवासी सपा मजदूर सभा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विनय यादव सुबह करीब साढ़े सात बजे हाईवे किनारे अंशुल यादव ट्रांसपोर्ट के बाहर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सावर छह हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया और फरार हो गए. मौके पर ही यादव की मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों के अलावा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा था और उन्होंने दारोगा राघवेंद्र को सिर में पत्थर मारकर घायल कर दिया. सिपाही गिरीश चंद्र और धीरज की पिटाई की. नाराज लोगों ने हाईवे को जाम लगा दिया. कई वाहन चालकों की पिटाई की और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. चार घंटे तक एनएच-2 पर यातायात बाधित रहा. सांसद अक्षय यादव ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

Advertisement

घटना की गाज चार पुलिस अफसरों पर गिरी हैं. एसपी डॉ. राकेश सिंह के साथ थाना प्रभारी उत्तर और दक्षिण को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा सीओ सदर को सर्किल से हटा दिया गया है. इस हत्याकांड में मृतक की भाभी ने बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह सिंह, उनके भाई निहाल सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी की मां को महावीर नगर से हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
Advertisement