scorecardresearch
 

खराब मौसम के कारण टला राहुल का अमेठी दौरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंगलवार से प्रस्तावित दो दिवसीय अमेठी दौरा टल गया है. यदि आगे मौसम ठीक रहा तो वह सात फरवरी को अमेठी पहुंच सकते हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंगलवार से प्रस्तावित दो दिवसीय अमेठी दौरा टल गया है. यदि आगे मौसम ठीक रहा तो वह सात फरवरी को अमेठी पहुंच सकते हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल का यह अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का पहला दौरा था. अपने सांसद का दौरा निरस्त होने से अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी है.

राहुल के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े पौमाने पर तैयारी कर रखी थी. राहुल को अमेठी में अलग-अलग जगहों पर रोड शो और कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करना था.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यदि आगे मौसम ठीक रहा तो आगामी सात फरवरी को राहुल अमेठी पहुंचेंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार से ही जारी भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. दिल्ली में बारिश होने की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हैं.

Advertisement
Advertisement