scorecardresearch
 

Lucknow: श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में मरीज के साथ लापरवाही, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल से एक अमानवीय तस्वीर वायरल हुई. जहां अर्धनग्न अवस्था में एक मरीज खुद को जमीन पर घसीट रहा है. डिप्टी चीफ मिनिस्टर और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए. अस्पताल प्रशासन मरीज के परिजनों की तलाश में जुटा है.

Advertisement
X
अस्पताल में मरीज ने खुद को जमीन पर घसीटा (फोटो-आजतक)
अस्पताल में मरीज ने खुद को जमीन पर घसीटा (फोटो-आजतक)

राजधानी लखनऊ में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल से एक अमानवीय तस्वीर वायरल हुई. जहां अर्धनग्न अवस्था में एक मरीज खुद को जमीन पर घसीट रहा है. मरीज का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए. साथ डॉक्टर से रिपोर्ट तलब की.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, लखनऊ में अत्यंत हृदय विदारक स्थिति में मरीज के वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए मैंने निदेशक, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) को उक्त के संबंध में 24 अगस्त, 2022 तक स्पष्टीकरण तथा रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के आदेश दिये हैं. 

साथ ही उन्होंने कहा कि लावारिस मरीजों के इलाज में किसी तरह का कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. डॉक्टरों को आगे आकर उनकी सेवा करनी चाहिए और उन्हें तत्काल उपचार देना चाहिए. अगर कोई डॉक्टर लावारिस मरीज के इलाज में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

वहीं सिविल अस्पताल के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि मरीज कुछ भी बोलने में सक्षम नहीं है. वह लावारिस है उसे कुछ लोगों ने सिविल अस्पताल के गेट पर छोड़कर चले गए. उसका इलाज किया जा रहा है साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जिससे यह पता चल सके कि मरीज को यहां पर छोड़ कर गए हैं. साथ ही मरीज के घरवालों का भी पता लगाया जा रहा है हालांकि मरीज कुछ भी बता नहीं पा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement