मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में छह महीने तक फर्जी IAS बनकर रही रूबी चौधरी मामले में एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार का नाम जुड़ गया है. पूछताछ में रूबी ने जिन लोगों का नाम लिया है उनका संबंध बरेली से बताया जा रहा है.
मामले की जांच कर रही SIT को दिए अपने बयान में जिस रामअवतार को रिश्ते में अपना मामा बताया है, वो कपड़ा मंत्रालय में अधिकारी बताए जा रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार और उनके पीए से रामअवतार की काफी नजदीकी है. यही नहीं, अकादमी के उपनिदेशक सौरभ जैन किसी जमाने में बेरली में ही रहते थे और मंत्री के पीए से उनके पुराने से संबंध हैं.
शुरुआती जांच के बाद ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि मंत्री के पीए के माध्यम से ही रूबी की मुलाकात सौरभ जैन से हुई थी. मामले की जैसे-जैसे परतें खुल रही हैं उससे मंत्री और उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि मंत्री संतोष गंगवार ने ये साफ किया है कि वो रूबी को नहीं जानते और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.