आगरा स्थित ताजमहल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ब्रिटिशकालीन भारी भरकम झूमर अचानक गिर गया. वहां से निकल रहे पर्यटक इस हादसे में बाल-बाल बच गए. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
घटना बुधवार शाम की है. रॉयल गेट के पास तेज आवाज हुई और फिर यहां से गुजर रहे सैलानियों में अफरातफरी मच गई. लार्ड कर्जन की ओर से 1905 में रॉयल गेट पर लगवाया गया झूमर गिर गया था. इसके बाद पर्यटकों को तत्काल गेट के अंदर आने से रोक दिया गया और गिरे हुए झूमर को कार्यालय में सुरक्षित रखवा दिया गया. 4 फुट चौड़े और 6 फुट ऊंचे झूमर का वजन 60 किलो था.
झूमर चेन से बंधा हुआ था, वह नीचे कैसे गिरा इसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि झूमर दोबारा लगाया जाए या नहीं. झूमर गिरने की तेज आवाज से पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई. यूं भी ताज महल आतंकवादियों की हिट लिस्ट में रहता है. ऐसे में स्मारक के अंदर इस तरह की आवाज होने से पर्यटक सहम गए. कुछ चश्मदीदों का कहना है कि झूमर सफाई के दौरान गिर गया.