महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने 'ऑपरेशन पिंक' की शुरुआत की है. ऑपरेशन पिंक एसएसपी अजय पाल शर्मा ने शुरू किया है.
'ऑपरेशन पिंक' को फिलहाल एक हफ्ते तक चलाया जाएगा जिसमें महिला पुलिसकर्मी सादे लिबास में भीड़भाड़ वाली और सुनसान जगहों पर घूमेंगी और उन लोगों को पकड़ेंगी जो महिलाओं के साथ छेड़खानी और झपटमारी जैसी वारदात को अंजाम देते हैं.
महिलाओं की सुरक्षा अहम
अमूमन वर्दी में पुलिस को देख कर महिलाओं के साथ छींटाकशी और छेड़खानी करने वाले लोग सतर्क हो जाते हैं, और अकेले में महिला को पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं, उन पर फब्तियां कसते हैं या उनके साथ छेड़खानी करते हैं.
ऐसे लोगों को भीड़ में से निकाल कर सामने लाकर सजा देने के लिए अब नोएडा पुलिस ने एक अनोखा ऑपरेशन चलाया है, जिसे 'ऑपरेशन पिंक' का नाम दिया है. 'ऑपरेशन पिंक' का मुख्य उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर जिले में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.
'ऑपरेशन पिंक' के तहत महिला पुलिस की तमाम टीम को शहर के अलग-अलग इलाकों में भेजा जाएगा. इस ऑपरेशन को गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी अजय पाल शर्मा ने चलाया है और इसका इंचार्ज एसपी (क्राइम) प्रीति बाला गुप्ता को बनाया है.
अभियान में पुलिस की 21 टीमें
'ऑपरेशन पिंक' में एक महिला इंस्पेक्टर के साथ 5 सब इंस्पेक्टर, 78 महिला कॉन्स्टेबल होंगी. 'ऑपरेशन पिंक' के तहत कुल 21 टीमें बनाई गई हैं जो गौतम बुद्ध नगर के 50 महत्वपूर्ण जगहों पर काम करेंगी. साथ ही ग्रामीण इलाके की 43 जगहों पर ये टीमें सिविल ड्रेस में काम करेगी. इसके अलावा 8 पीसीआर वैन, 2 शक्ति मोबाइल इन महिला पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए आस-पास ही तैनात रहेंगे.
आपरेशन पिंक को एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बहुत ही गुप्त तरीके से चलाया है ताकि शोहदों को यह पता ना चल सके कि महिला पुलिसकर्मी उनके धरपकड़ के लिए उन्हीं के बीच में घूम रही हैं.
'ऑपरेशन पिंक' के जरिए एसएसपी अजय पाल शर्मा शोहदों पर लगाम लगा कर महिलाओं की सुरक्षा को गौतम बुद्ध नगर जिले में सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल 'ऑपरेशन पिंक' को एक हफ्ते के लिए चलाया जाएगा और इसके बाद भी समय-समय पर महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए गौतम बुद्ध नगर में 'ऑपरेशन पिंक' को चलाया जाता रहेगा.