उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रॉजेक्ट फिल्म सिटी के निर्माण पर लगभग 6500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी की डीपीआर 7 जून को मिल जाएगी. फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए तीन मॉडलों पर विचार किया जा रहा है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जानी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से यह एक है.
फिल्म सिटी की डीपीआर बनाने के लिए विदेशी कंपनी CBRE को जिम्मा दिया गया है. फिल्म सिटी की प्रारंभिक रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है. कंपनी अब 7 जून को फाइनल डीपीआर यमुना प्राधिकरण को सौंप देगी. इसके बाद यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.
फिल्म सिटी में जमीन पर बनाए जाने वाले व्यवसायिक प्रोजेक्ट पर 40 एकड़, होटल रेस्टोरेंट पर 21 एकड़, एम्यूज़मेंट पार्क के लिए 120 एकड़, फिल्म फैसिलिटी के लिए 740 एकड़, आवासीय प्रोजेक्ट के लिए 40 एकड़ फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए 40 एकड़ जमीन का प्रावधान किया गया है.
पहले चरण में फिल्म सिटी पर होने वाले खर्च की बात करें तो स्टूडियो पर 1513 करोड, रिटेल मॉल पर 989 करोड़, फिल्म इंस्टीट्यूट पर 914 करोड़, होटल रेस्टोरेंट पर 532 करोड़, एम्यूज़मेंट पार्क पर 378 करोड़ और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर 842 करोड का खर्च आने का अनुमान है.
चारों वेदों की थीम पर जुड़े अनोखे वेदवन पार्क बनाने का काम हुआ शुरू
वहीं नोएडा में ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद की थीम पर आधारित वेद वन पार्क का काम शुरू किया जा चुका है. यह पार्क चारों वेदों की थीम पर आधारित होगा. सेक्टर-78 में वेदवन पार्क का निर्माण 28 करोड़ रुपये की लागत से होगा. यह पार्क 12 एकड़ में बनेगा. बुधवार से यहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के चलते इस महत्वपूर्ण परियोजना में देरी हुई थी अब इस काम में तेजी लाते हुए पार्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. यह पार्क जंगल की थीम पर बनाया जा रहा है इसमें वेदों से जुड़े पेड़ पौधे और झाड़ियां नजर आएंगी इस रेट वन पार्क में औषधीय पेड़ पौधे लगाए जाएंगे खास बात यह होगी कि श्वेत वन पार्क में वेदों के बारे जानकारी देते हुए शिलापट भी मौजूद होंगे.
प्राधिकरण की सीईओ ने बताया कि वेदवन पार्क अपने आप में दिल्ली एनसीआर का अनोखा पार्क होगा। यह निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस पार्क के आसपास सेक्टर 74 से सेक्टर 79 के बीच बड़ी हाई राइज सोसाइटीज मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि वेदवन पार्क में 50,000 से ज्यादा जंगली पेड़ पौधे और ऑर्गेनिक पेड़ लगाए जाएंगे. इस पार्क में लेज़र शो का भी इंतजाम होगा. इस पार्क में ओपन जिम, एम्फीथियेटर और खान-पान के लिए रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जाएगी. लोगों के घूमने के लिए पैदल पार पथ बनेगा.