राज्यसभा सदस्य अमर सिंह, उनकी पत्नी पंकजा सिंह तथा फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित चार लोगों के खिलाफ यहां बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन में चल रहे मनीलांड्रिंग और फर्जीवाड़े के मुकदमे की वापसी की प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर ने शासन को रिपोर्ट भेजी है.
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लोगों के खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं हो सका है. इस मामले में फाइनल रिपोर्ट भी लगायी जा चुकी है.
जिलाधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अमर सिंह, उनकी पत्नी पंकजा सिंह, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन सहित चार लोगों के खिलाफ चल रहे मुकदमे के बारे में रिपोर्ट मांगी गई थी. वह रिपोर्ट मंगलवार को शासन को भेज दी गई. उन्होंने इस बारे में ब्यौरा देने से इनकार करते हुए कहा कि इस तरह की रिपोर्ट गोपनीय होती है.
इस बीच 15 अक्टूबर 2009 को बाबूपुरवा थाने में अमिताभ, अमर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें ऐसा अंदेशा था कि प्रदेश सरकार इन लोगों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की कार्यवाही कर सकती है इस लिये उन्होंने अदालत में इस संबंध में विरोध आवेदन दाखिल किया है. उनका कहना है कि अगर सरकार मुकदमा वापस लेने का कोई निर्देश अदालत को देती है तो उस पर हमारा पक्ष अदालत को सुनना पड़ेगा.
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव ने बताया कि उनके पूर्ववर्ती अमिताभ यश ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. उसी के आधार पर उन्होंने भी शासन को रिपोर्ट भेज दी है. उन्होंने बताया कि अमर सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ इस मामले में कोई सबूत नही है इस लिये इस मामले में अब कोई दम नहीं है.