scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर कोई लगाम नहीं: नाइक

उत्तर प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था पर केंद्रीय कृषिमंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा एक दिन पूर्व ही सवाल उठाए जाने के बाद रविवार को राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुण्डागर्दी एवं हत्या जैसे अपराध दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. सरकार को कई बार चेताए जाने के बाद भी ऐसी वारदातों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है.

Advertisement
X
UP के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
UP के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था पर केंद्रीय कृषिमंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा एक दिन पूर्व ही सवाल उठाए जाने के बाद रविवार को राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी एवं हत्या जैसे अपराध दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. सरकार को कई बार चेताए जाने के बाद भी ऐसी वारदातों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है.

वृन्दावन में एक निजी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है जिसके चलते सरकार को विकास के जो कार्य करने चाहिए वह केंद्र सरकार से धन मिलने के बाद भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्य मोदी फार्मूले पर काम करते हुए अपने राज्यों में कृषि विकास दर को 12 से 22 प्रतिशत तक की ऊॅंचाई पर ले जाने में कामयाब हुए हैं.

उन्होंने इसके लिए प्रदेश में कानून व्यवस्था में नाकामी व आधारभूत ढांचे की कमी को ही मुख्य कारण बताया था.

इससे पूर्व शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री ने भी मीडिया से कहा था कि आखिर उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन कैसे आएंगे. यहां की सरकार आम आदमी व खेती-किसानी की कोई परवाह ही नहीं कर रही है.

Advertisement

राज्यपाल ने प्रदेश की बिजली समस्या पर कहा 'ऐसा नहीं है कि इस समस्या का निदान न निकल सके. मैंने केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल से इस संबंध में बात की थी तो उनका कहना था कि हम तो उत्तर प्रदेश को बिजली देने के लिए तैयार हैं. लेकिन सरकार बात ही नहीं करना चाहती.'

इससे पूर्व उन्होंने वृन्दावन स्थित वात्सल्य ग्राम में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संस्था की सराहना की.

Advertisement
Advertisement