scorecardresearch
 

Loksabha Election: अपने लकी चार्म आगरा से बिगुल फूकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Narendra Modi In Agra for loksabha election rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में आगरा से अपने मिशन की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री 9 जनवरी को आगरा में रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी के मुताबिक, आगरा उनके लिए शुभ साबित हुआ है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नये साल के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू देकर मिशन 2019 का बिगुल फूंक दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत आगरा से करेंगे. नौ जनवरी को पीएम मोदी यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया ने इस बात की जानकारी दी. आगरा से मिशन यूपी की शुरुआत करने का एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि आगरा भारतीय जनता पार्टी के लिए शुभ साबित होता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चार जनवरी को आगरा का दौरा करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के औपचारिक ऐलान से पहले देशभर में करीब 100 रैलियां कर सकते हैं. इसकी शुरुआत 3 जनवरी को पंजाब से होगी.

Advertisement

क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का प्लान?

3 जनवरी: पंजाब का गुरदासपुर और जालंधर

4 जनवरी: मणिपुर और असम में रैली

5 जनवरी: झारखंड और ओडिशा में रैली

9 जनवरी: आगरा

22 जनवरी: वाराणसी

24 जनवरी: इलाहाबाद कुंभ में रहेंगे

बीजेपी के लिए शुभ है आगरा?

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत नवंबर 2013 में आगरा के ही कोठी मीना बाजार मैदान पर विजय शंखनाद रैली में भारी मात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करके की थी. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला था.

जबकि 2017 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में 20 नवंबर 2016 को परिवर्तन रैली के दौरान जनसभा को संबोधित किया था. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों का मानना है कि पार्टी के लिए आगरा शुभ साबित हुआ है, जिसने नौ विधानसभा सीटें और दो लोकसभा सीटें जीती हैं.

Advertisement
Advertisement