
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. बेटे अखिलेश यादव ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. नेताजी के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई दिग्गज सैफई पहुंचे. वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी की ख्याति और उनके जीवन से जुड़ी स्मृतियां सदा-सदा के लिए अमर हैं. मैं इस दुख की घड़ी में अपने बड़े भाई अखिलेश यादव के साथ मजबूती से खड़ा हूं.
वरुण गांधी ने कहा कि अखिलेश यादव का विशाल हृदय, धीर-गंभीर व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष का भाव उन्हें नेताजी से मिली आत्मीय विरासत है.
ओम बिरला बोले- आज पूरा देश दुखी
सैफई में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जनता के नेता थे. लोग यहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए आए हैं. साथ ही कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में गरीबों, किसानों की वकालत की. उनके निधन से आज पूरा देश दुखी है.
हेमंत सोरेन ने व्यक्त की शोक संवेदना
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचे झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

राजनाथ सिंह बोले- हमारे बीच मजबूत रिश्ता था
सैफई पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता था. मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के एक बड़े व्यक्तित्व थे. उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. पीएम मोदी यहां नहीं आ सके लेकिन उन्होंने मुझे अपनी ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए कहा.
गुरुग्राम के मेदांता में हुआ था निधन
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सोमवार को गुरुग्राम से सैफई ले जाया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
(इनपुट-अमित भारद्वाज)
ये भी देखें