उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद नगर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के तहत नई दिल्ली के दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के नये बस अड्डे तक मेट्रो सेवा के विस्तार के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के लिए प्रस्तावित समझौता ज्ञापन के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी है.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुमोदित उक्त समझौता ज्ञापन के अनुसार मेट्रो रेल सेवा का दिल्ली से गाजियाबाद तक विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने बताया कि इस चरण के पूरे हो जाने पर गाजियाबाद नगर तथा आस पास के क्षेत्रों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीधे आवागमन की सुविधा उपलव्ध हो जाएगी और सड़क यातायात पर निर्भरता घटेगी.
गाजियाबाद एवं आस पास के क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के नार्थ साउथ कारीडोर के काम को आगे बढाने के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
मंत्रिपरिषद ने यह भी तय किया है कि प्रथम चरण के सिविल कार्यो की टेंडर आमंत्रण और परीक्षण का काम लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंपा जायेगा.