scorecardresearch
 

यूपीः यमुना का पानी सड़क पर आया, बांदा-कानपुर हाइवे बंद, फ्लड PAC तैनात

यूपी के बांदा और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से यमुना नदी उफान पर है. यमुना का पानी सड़क पर आ गया, जिस वजह से बांदा-कानपुर स्टेट हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. फ्लड पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
X
खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना
  • लोगों को आने-जाने से रोका जा रहा

यूपी के बांदा और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से यमुना नदी उफान पर है. यमुना का पानी सड़क पर आ गया, जिस वजह से बांदा-कानपुर स्टेट हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. 

जिले के पपरेन्दा में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कानपुर की तरफ जाने ट्रैफिक को हर तरह से रोक दिया है. उधर इसी मार्ग पर पड़ने वाले फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे में बाढ़ का पानी सड़क के काफी ऊपर से बह रहा है, जिससे दोनों तरफ का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में फ्लड पीएसी तैनात कर दी गई है. चिल्ला कस्बे में यमुना खतरे के निशान 100 मीटर से 1.52 मीटर ऊपर यानी 101.52 मीटर पर बह रही है.

सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि बांदा-कानपुर रोड के ललौली में यमुना का पानी सड़क पर आ जाने की वजह से पपरेन्दा से लेकर फतेहपुर तक यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है. खतरे को देखते हुए छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों तक किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. दोनों तरफ पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है और लोगों को आगे-जाने से रोका जा रहा है.

Advertisement
पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें-- बाढ़ से पश्चिम बंगाल में भयंकर हालात, आठ दिन बाद मिला पीने का साफ पानी और खाना

वहीं, चिल्ला थाने के एसएचओ वीर प्रताप सिंह ने बताया कि बांदा की सीमा से यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कानपुर जाने वाली गाड़ियों को हमीरपुर डाइवर्ट किया जा रहा है. थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है. 14 सदस्यीय फ्लड पीएसी तैनात कर दी गई है. 

उधर पैलानी तहसील के भी कई दर्जन गांवों का संपर्क अब पूरी तरह से टूट चुका है. सरकारी स्कूल और महत्वपूर्ण इमारतें पानी में डूब गई हैं. लोग सुरक्षित स्थानों पर निकलने की तैयारी में लगे हैं. 

(रिपोर्टः सिद्धार्थ गुप्ता)

 

Advertisement
Advertisement