
लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से विधायक डॉ नीरज बोरा (MLA Neeraj Bora) ने सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला (Pooja Shukla) के ईवीएम में धांधली के आरोप पर पलटवार किया है. नीरज बोरा ने कहा है कि पूजा शुक्ला बेबुनियाद आरोप लगाकर पार्टी और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूजा शुक्ला कुछ भी बोलती हैं.
उत्तर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने पर बोलते हुए नीरज बोरा ने कहा कि पूजा शुक्ला अनर्गल बयान दे रही हैं, लेकिन जनता को काम पता है. प्रशासनिक अधिकारियों ने निष्पक्ष तरीके से काम किया है. बोरा ने कहा, मेरे साथ-साथ परिवार की क्षेत्र में सक्रियता रही है, इसलिए जनता ने मुझे पिछली बार से ज्यादा वोटों से जिताया है.
कुछ सीटों पर अल्पसंख्यक वोटों के कारण दिखा फर्क
पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को मिली कम सीटों पर बोलते हुए नीरज बोरा ने कहा कि इस बार अल्पसंख्यकों का वोट एकतरफा समाजवादी पार्टी में गया है. अल्पसंख्यकों का वोट एक तरफ जाने के कारण कुछ सीटों का फर्क पड़ा है. हालांकि इससे राज्य की सत्ता पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
विधायक के तौर पर निभाई जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि एक बार विधायक के तौर पर उन्होंने क्षेत्र की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. उन्होंने कहा कि इस बार भी वादे किए गए हैं वह उसे भी निभाने की पूरी कोशिश करेंगे.

पूजा शुक्ला ने ईवीएम पर फोड़ा था हार का ठीकरा
बता दें कि सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने अपनी हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ा था. आजतक से खास बातचीत करते हुए पूजा शुक्ला ने आरोप लगाया था, 'लखनऊ डीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को खुश करने के लिए मुझे हरा दिया और बीजेपी के उम्मीदवार को जिता दिया.'
उन्होंने कहा था कि मुझे खुशी है कि समाजवादी पार्टी ने एक गरीब की बेटी को धन से मजबूत और झूठे मक्कारों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा और जनता ने मुझे अपना समर्थन दिया. मैं मानती हूं कि भारतीय जनता पार्टी को ईवीएम ने जीत दी है.