scorecardresearch
 

लखनऊ: 'वो कुछ भी कहती हैं...', सपा नेता पूजा शुक्ला के आरोपों पर नीरज वोहरा का पलटवार

Uttar Pradesh Latest News: पूजा शुक्ला ने कहा कि लखनऊ डीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को खुश करने के लिए मुझे हरा दिया और बीजेपी के उम्मीदवार को जिता दिया. पूजा शुक्ला के इसी आरोप पर अब लखनऊ उत्तर से जीतने वाले बीजेपी विधायक नीरज बोरा ने जवाब दिया है.

Advertisement
X
नीरज बोरा
नीरज बोरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से जीते हैं नीरज बोरा
  • सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने EVM को लेकर लगाया आरोप

लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से विधायक डॉ नीरज बोरा (MLA Neeraj Bora) ने सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला (Pooja Shukla) के ईवीएम में धांधली के आरोप पर पलटवार किया है. नीरज बोरा ने कहा है कि पूजा शुक्ला बेबुनियाद आरोप लगाकर पार्टी और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूजा शुक्ला कुछ भी बोलती हैं.

उत्तर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने पर बोलते हुए नीरज बोरा ने कहा कि पूजा शुक्ला अनर्गल बयान दे रही हैं, लेकिन जनता को काम पता है. प्रशासनिक अधिकारियों ने निष्पक्ष तरीके से काम किया है. बोरा ने कहा, मेरे साथ-साथ परिवार की क्षेत्र में सक्रियता रही है, इसलिए जनता ने मुझे पिछली बार से ज्यादा वोटों से जिताया है. 

कुछ सीटों पर अल्पसंख्यक वोटों के कारण दिखा फर्क
पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को मिली कम सीटों पर बोलते हुए नीरज बोरा ने कहा कि इस बार अल्पसंख्यकों का वोट एकतरफा समाजवादी पार्टी में गया है. अल्पसंख्यकों का वोट एक तरफ जाने के कारण कुछ सीटों का फर्क पड़ा है. हालांकि इससे राज्य की सत्ता पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

विधायक के तौर पर निभाई जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि एक बार विधायक के तौर पर उन्होंने क्षेत्र की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. उन्होंने कहा कि इस बार भी वादे किए गए हैं वह उसे भी निभाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ पूजा शुक्ला

पूजा शुक्ला ने ईवीएम पर फोड़ा था हार का ठीकरा
बता दें कि सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने अपनी हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ा था. आजतक से खास बातचीत करते हुए पूजा शुक्ला ने आरोप लगाया था, 'लखनऊ डीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को खुश करने के लिए मुझे हरा दिया और बीजेपी के उम्मीदवार को जिता दिया.'

उन्होंने कहा था कि मुझे खुशी है कि समाजवादी पार्टी ने एक गरीब की बेटी को धन से मजबूत और झूठे मक्कारों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा और जनता ने मुझे अपना समर्थन दिया. मैं मानती हूं कि भारतीय जनता पार्टी को ईवीएम ने जीत दी है.

 

Advertisement
Advertisement