scorecardresearch
 

1400 रुपये में 30 दिनों की अनलिमिटेड यात्रा, लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड शुरू

Lucknow Metro: नए 'सुपर सेवर कार्ड' से सिर्फ 1400 रुपये में 30 दिनों तक लखनऊ मेट्रो में यात्री असीमित यात्रा का फायदा उठा सकते हैं. कार्ड की कीमत 1500 है, जिसमें 100 रुपया रिफंडेबल है.

Advertisement
X
'सुपर सेवर कार्ड' की आज से शुरुआत
'सुपर सेवर कार्ड' की आज से शुरुआत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड शुरू
  • मुख्य सचिव ने की शुरुआत

1400 रुपये में अब आप लखनऊ मेट्रो में 30 दिनों तक अनलिमिटेड यात्रा कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने 'सुपर सेवर कार्ड' की आज शुरुआत की. इस दौरान यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि सुपर सेवर कार्ड से यात्रियों के लिए सफर किफायती और सुगम होगा. 
 
बैगनी रंग के इस नए 'सुपर सेवर कार्ड' से सिर्फ 1400 रुपये में 30 दिनों तक लखनऊ मेट्रो में यात्री असीमित यात्रा का फायदा उठा सकते हैं. कार्ड की कीमत 1500 है, जिसमें 100 रुपया रिफंडेबल है. सुपर सेवर कार्ड मेट्रो स्टेशनों के टिकट काउंटर पर मिलेगी. इस कार्ड को किसी भी मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर या वेंडिंग मशीन से रिचार्ज कर सकते हैं.

कार्ड खरीदने के लिए सिर्फ नाम और मोबाइल नंबर की ही जरूरत होगी. कार्ड से कॉन्टैक्टलेस ट्रेवल की सुविधा होगी और बार बार लाइन में लगाकर टोकन खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी. लॉन्चिंग के मौके पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यात्री सुविधा की दृष्टि से लखनऊ मेट्रो का यह एक और अच्छा कदम है.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि सुपर सेवर कार्ड से लोगों का मेट्रो में सफर अब और भी किफायती हो जाएगा, आज देश के साथ पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग, प्रदूषण एवं यातायात की समस्या से जूझ रही है जिससे परिवहन की लागत पर भी असर पड़ता है, इस सुपर सेवर कार्ड से यात्रा की लागत कम होगी.

इस मौके पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा सुविधा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है, इसी कोशिश के तहत यह कार्ड एक बार रिचार्ज करने पर यात्रियों को लखनऊ मेट्रो की 30 दिनों तक असीमित यात्रा करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement