scorecardresearch
 

लखनऊ विधानसभा में मिले पाउडर को PETN बताने पर कार्रवाई, FSL के डायरेक्टर निलंबित

रिपोर्ट में पाया गया है कि पाउडर की जांच एक्सपायर्ड किट से की गई. फोरेंसिक लैब के डायरेक्टर श्याम बिहारी उपाध्याय ने ही इस पाउडर को PETN बताया था.

Advertisement
X
12 जुलाई को मिला था संदिग्ध पाउडर
12 जुलाई को मिला था संदिग्ध पाउडर

यूपी विधानसभा सदन में संदिग्ध पाउडर को विस्फोटक PETN बताने वाले अधिकारी पर गाज गिरी है. योगी सरकार ने लखनऊ FSL के डायरेक्टर श्याम बिहारी उपाध्याय को निलंबित कर दिया है.  

यूपी के डीजीपी ने FSL डायरेक्टर के निलंबन की सिफारिश की थी. श्याम बिहारी उपाध्याय पर झूठ बोलने और तथ्यों को छिपाने का आरोप है.

दरअसल, 12 जुलाई को यूपी के विधानसभा सदन में एक संदिग्ध पाउडर मिला था. जिसके बाद काफी हंगामा हो गया था. इस संदिग्ध पाउडर को विस्फोटक PETN बताया गया था.

लखनऊ फोरेंसिक लैब में एक पदार्थ की जांच की गई थी. रिपोर्ट में पाया गया है कि पाउडर की जांच एक्सपायर्ड किट से की गई. फोरेंसिक लैब के डायरेक्टर श्याम बिहारी उपाध्याय ने ही इस पाउडर को PETN बताया था.

लखनऊ FSL के टेक्निकल डीजी ने भी उपाध्याय पर झूठ बोलने और तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया था. आदेश में ये भी कहा गया है कि उपाध्याय ने गलत जानकारी दी और शीर्ष अधिकारियों को गुमराह किया.

Advertisement

बता दें कि जिस विस्फोटक को श्याम बिहारी उपाध्याय ने पीईटीएन बताया था. वही पाउडर हैदराबाद लैब की जांच में सिलिकॉन ऑक्साइड साबित हुआ. केंद्रीय एजेंसी की देखरेख में हुई इस जांच में ये बात सामने आई कि जो पदार्थ विधानसभा सदन में मिला था, वो विस्फोटक नहीं है.

 

 

Advertisement
Advertisement