scorecardresearch
 

UP: 'भगवान ने बचा लिया', गंगा में गिरी बुजुर्ग महिला, 40KM तक बही, फिर भी कुछ न हुआ

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भयंकर बारिश हो रही है. इस वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और हादसे हो रहे हैं, लेकिन एक चमत्कार हुआ है. दरअसल एक बुजुर्ग महिला गंगा नदी के बहाव में बहकर फतेहपुर से कौशांबी तक आ गई. महिला को कुछ नहीं हुआ. इस चमत्कार को देखकर लोग दंग हैं.

Advertisement
X
महिला को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है
महिला को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला गंगा नदी के बहाव में बहकर फतेहपुर से कौशांबी तक आ गई. इसको देखकर पुलिस के अलावा लोग भी दंग है. लोगों का कहना है, 'जाके राखे साइयां, मार सके न कोय.'  महिला को नदी किनारे रह रहे लोगो ने देखा तो महिला की सांसें चल रही थी.

तत्काल निकालकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दे दी है. महिला फतेहपुर जिले की रहने वाली है. परिजन भी अपनी मां को देखकर खुश नजर आए. पुलिस का कहना है कि महिला करीब 40 किलोमीटर तक बहकर चली आई, उसकी हालत ठीक है. 

क्या है पूरा मामला

फतेहपुर जिले के हथगांव के शमापुर गांव की रहने वाली शांति देवी (75) शनिवार की रात करीब नौ बजे गंगा नदी में गिरी थी. परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग महिला शौच के लिए बताकर निकली थी, गंगा नदी किनारे तक कैसे पहुंची? जानकारी नहीं है. खैर रात से ही महिला की खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कुछ नही पता चला.

रविवार की सुबह कौशांबी जिले के कड़ा धाम कोतवाली के कंथुआ गांव के सामने लोगों ने बुजुर्ग महिला को बहते हुए देखा. वहां पर स्थानीय और नाविकों के मदद से बुजुर्ग महिला को गंगा नदी बाहर निकला. इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस बुलाकर बुजुर्ग महिला को सीएचसी कड़ा ले जाया गया. बुजुर्ग का इलाज चल रहा है.

Advertisement

उधर परिजन बुजुर्ग की खोजबीन में जुटे थे. कंथुआ गांव के लोगों के ही जरिए परिजनों को सूचना मिली तो वह सीधे अस्पताल भागकर आए. बुजुर्ग महिला को सुरक्षित देख परिजनों ने राहत की सांस ली है.

महिला के बेटे राम सजीवन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारी मां देर रात शौच के लिए गई हुई थी, पैर फिसल गया, जिससे वो नदी में चली गयी, हम लोग खोजबीन कर रहे थे लेकिन नहीं मिली, आज हम लोग को जानकारी हुई तो पता चला कि हमारी मां स्वस्थ है, हम लोग तो सोच रहे थे कि नदी में डूब गईं लेकिन भगवान ने बचा लिया.

 

Advertisement
Advertisement