एनसीआर के बड़े बिल्डरों में शामिल अजय चौधरी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत 7 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक कोठी पर भी आईटी की कार्रवाई जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले भी अजय चौधरी के ACE ग्रुप पर छापा पड़ा था लेकिन उस वक्त कुछ नहीं मिला था.
बताया जा रहा है कि अजय चौधरी कभी संजू नागर के नाम से जाना जाता था. उस दौरान वह बाइक से चला करता था. राजनीतिक पार्टियों से मिली मदद के बाद 2010 से 2017 तक अजय ने काफी धन जमा किया.
अजय चौधरी के सभी 7 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद है. 7 ठिकानों में से दिल्ली स्थित कोठी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा का हेड ऑफिस, आगरा आदि शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक, ACE ग्रुप के कई प्रोजेक्ट नोएडा, एनसीआर में चल रहे हैं. आगरा में भी कार्रवाई जारी है. 4 एक्सपोर्टर और एक रियल एस्टेट कंपनी के ठिकानों पर रेड चल रही है.