scorecardresearch
 

अयोध्या में अस्थायी मंदिर के लिए IIT रुड़की बनाएगा फायरप्रूफ शीट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की अयोध्या में विवादित स्थल पर रखीं भगवान राम, जानकी और लक्ष्मण की प्रतिमाओं के लिए जल्द ही एक फायरप्रूफ कवर तैयार करेगा.

Advertisement
X
इन प्रतिमाओं की जल्द ही होगी फायरप्रूफ शीट तैयार
इन प्रतिमाओं की जल्द ही होगी फायरप्रूफ शीट तैयार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की अयोध्या में विवादित स्थल पर रखीं भगवान राम, जानकी और लक्ष्मण की प्रतिमाओं के लिए जल्द ही एक फायरप्रूफ कवर तैयार करेगा.

फैजाबाद के संभागीय आयुक्त सूर्यप्रकाश मिश्रा ने बताया, 'हमने आईआईटी रुड़की के प्राधिकारियों को फायरप्रूफ कवर बनाने के लिए 11.4 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया है.' उन्होंने बताया कि योजना पर आगे बढ़ने से पहले आईआईटी रुड़की का एक विशेषज्ञ दल मौके का दौरा करेगा. मिश्रा ने कहा 'समझा जाता है कि आईआईटी रुड़की का विशेषज्ञ दल 30 अगस्त को मौके का दौरा करेग.'

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय अयोध्या में विवादित स्थल पर अस्थायी राम मंदिर से 'पुरानी और फट चुकीं' तारपोलिन शीट, रस्सियां तथा अन्य सामग्री हटा कर उनकी जगह नई सामग्री का उपयोग करने का आदेश दे चुका है.

न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ ने कहा था, 'हम आदेश देते हैं कि अधिकृत व्यक्ति फैजाबाद के आयुक्त पुरानी और फट चुकीं तारपोलिन शीट, जूट की चटाइयां, बांस, पॉलीथीन की शीट और रस्स्यिां अस्थायी ढांचे से हटाएं और उनकी जगह, उतनी ही संख्या में उतने ही आकार की सामग्री ठीक उसी तरह लगाई जाएं जैसी पहले लगी थीं.'

Advertisement

आयुक्त ने कहा कि पिछले साल वाटरप्रूफ तारपोलिन लगाई गई थी. फायरप्रूफ सामग्री भी पुरानी हो गई है और उसकी हालत ठीक नहीं है. उसे बदलने की जरूरत है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement