scorecardresearch
 

यूपी में पेड़ पर लटकता मिला लड़के का शव, झाड़ी में मिला लड़की का शव

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थानाक्षेत्र में दो दिनों में एक ही गांव के अलग-अलग स्थानों पर एक लड़के और एक लड़की का शव मिलने से गांव सहित आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई. दोनों अपने गांव की रामलीला देखने गए थे और वहीं से दोनों गायब भी हुए, लेकिन बाद में पहले दिन लड़के का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला और दूसरे दिन लड़की का शव गांव में उसके घर से करीब एक खण्डहर में झाड़ियों के बीच मिला.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थानाक्षेत्र में दो दिनों में एक ही गांव के अलग-अलग स्थानों पर एक लड़के और एक लड़की का शव मिलने से गांव सहित आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई. दोनों अपने गांव की रामलीला देखने गए थे और वहीं से दोनों गायब भी हुए, लेकिन बाद में पहले दिन लड़के का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला और दूसरे दिन लड़की का शव गांव में उसके घर से करीब एक खण्डहर में झाड़ियों के बीच मिला.

लड़का और लड़की एक दूसरे को जानते थे और बेहद प्यार करते थे. एक तरफ लोग कह  रहे हैं कि दोनों की मौत इसी प्रेम के चलते हुई तो वहीं पुलिस भी इन दोनों घटनाओं को ऑनर किलिंग से जोड़कर जांच में जुटी है. मामला जिले के जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के बिड़हर खास गांव का है. जहां पर 3 और 4 अक्टूबर की रात शमशेर नाम का 18 वर्षीय युवक गांव में ही रामलीला देखने गया था, लेकिन जब पूरी रात घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वाले ने उसका पता लगाना शुरू किया.

सुबह-सुबह गांव के लोगों ने देखा कि गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर शमशेर का शव रस्सी के फन्दे से लटक रहा था. उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे, जिसकी सूचना लोगों ने शमशेर के परिवार वालों और पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

वहीं, इस घटना के दूसरे दिन यानी 4-5 अक्‍टूबर की रात, उसी गांव की 17 साल की सरिता (बदला हुआ नाम) भी गांव में रामलीला देखने गई थी और वह भी रातभर अपने घर नहीं पहुंची. हालांकि शमशेर के परिजनों की तरह मंजू के परिजनों ने उसे ढूढ़ने की कोशिश नहीं की. शमशेर और मंजू दोनों को रामलीला वाली या यूं कहे घटना वाली रात ग्रामीणों ने एक साथ देखा था. ग्रामीणों की माने तो शमशेर और मंजू एक दूसरे से प्‍यार करते थे और शायद दोनों का प्यार किसी की रास नहीं आया, जिसका नतीजा था कि पहले शमशेर का शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला.इसके दूसरे दिन ही शमशेर की प्रेमिका मंजू का शव गांव में ही उसी के घर के करीब निर्माणाधीन एक मकान के पास झाड़ियों में मिला उससे उठती दुर्गन्ध के चलते शव के वहां होने का पता चला.

मृतक के पिता धरम दास ने कहा, 'हमारा लड़का शाम को रामलीला देखने गया था बाद में पता लगा उसे मार कर लटका दिया, बस यह पता लगा है लड़की का चक्कर है.' मृतका सरिता की मां कहना है कि मेरे बेटी मेरे साथ गांव में रामलीला देखने गई थी. मैंने वहां से वापस होते समय अपनी बेटी से घर चलने के लिए कहा, लेकिन वह पूरा कार्यक्रम देखने के लिए वहीं रुक गई और पूरी रात वापस नहीं लौटी. उसकी मां से जब यह पूंछा गया कि क्या आपने अपनी बेटी को खोजने का प्रयास नहीं किया तो उसकी मां ने बताया कि नहीं मैंने सोचा की किसी रिश्‍तेदार के यहां गई होगी. कुल मिलाकर उसकी मां की बातों से यह प्रतीत होता है कि अपनी बेटी के मरने का उसे कोई गम नहीं है या उसे सबकुछ पता है.

Advertisement

मंजू का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का दौरा कर दोनों घटनाओं के बारे में उनके परिजनों से अलग-अलग बात की. पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी दोनों शवों के मिलने के बारे में बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. शमशेर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी आया है और मंजू की मौत की वजह ब्रेन हैमरेज. पुलिस भी इन दोनों घटनाओं को ऑनर किलिंग से जोड़कर जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement