यूपी के गोरखपुर में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया. कोतवाली थानाक्षेत्र के बक्शीपुर में इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स परिसर में निर्माणाधीन दो मंजिला बिल्डिंग ढह गई. हादसे में दो मजदूर दब गए हैं, उन्हें रेस्क्यू करने का काम चल रहा है. एक मजदूर को निकाल लिया गया है. हादसे के वक्त बिल्डिंग में 10 मजदूर काम कर रहे थे.
सूचना पर जिला-पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. अधिकारियों का दावा है कि हादसे में केवल दो मजदूर ही मलबे के नीचे दबे हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है.
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और एडीएम फाइनेंस एवं जिला आपदा प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया "दो मंजिला निर्माणाधीन भवन गिर गया. लिफ्ट के सहारे दूसरी मंजिल पर लिंटर ढलाई का काम चल रहा था. दो मजूदरों के दबे होने की आशंका है. उन्हें सुरक्षित निकालना प्राथमिकता है."
अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है. गनीमत रही कि हादसा उस वक्त नहीं हुआ जब कॉलेज में पढ़ाई चल रही थी. अगर ऐसा होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.