scorecardresearch
 

गाजियाबाद: जेल में न फैले कोरोना संक्रमण, कॉलेज को बनाया अस्थाई कारागार

कोरोना संकट के इस दौर में जेल में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं. ऐसे में गाजियाबाद जिला प्रशासन ने संक्रमण से बचाव के लिए एक इंटर कॉलेज को अस्थाई जेल में तब्दील कर दिया है.

Advertisement
X
अस्थाई जेल मे रहेंगे कैदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अस्थाई जेल मे रहेंगे कैदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • शंभू दयाल इंटर कॉलेज बना अस्थाई जेल
  • जेल के नियमों का होगा सख्सी से पालन
  • पुलिस देखेगी अस्थाई जेल की सुरक्षा व्यवस्था
जेल में भी कोरोना वायरस संक्रमण की घुसपैठ हो चुकी है. गाजियाबाद के जेलों में कैदियों और स्टाफ तक कोरोना न फैले इसके लिए शंभू दयाल इंटर कॉलेज को अस्थायी जेल में तब्दील करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिया है.

यह मांग डासना जेल के अधीक्षक की ओर से की गई थी. जिस कॉलेज को जेल में बदला गया है, वह पूरी तरह से जेल के नियमों के हिसाब से चलेगा. अस्थाई जेल परिसर में पीएसी की तैनाती होगी.

गाजिबाद पुलिस जेल की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी. सभी कैदियों की जानकारी जेल स्टाफ तक पहुंचाई जाएगी. नए कैदियों को पहले इस जेल में रखा जाएगा. सूत्रों का कहना है कि जब कैदी का क्वारनटीन पीरियड खत्म हो जाएगा, तब उन्हें मेन जेल भेजा जा सकता है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हालांकि अभी तक गाजियाबाद की जेलों में कोई कोरोना का केस नहीं पाया गया है. दिल्ली के कई जेलों में कैदी और स्टाफ कोरोना संक्रमति हो चुके हैं. मंडोली जेल में एक कैदी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियातन यह फैसला लिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दरअसल जेल मैनुअल की धारा 953, 937 और बंदी अधिनियम 1984 की धारा 11 में यह अधिकार जिला मजिस्ट्रेट को होता है कि वे इन शक्तियों का इस्तेमाल करके अस्थाई जेल बना सकते हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

Advertisement
Advertisement